आज इस छोटे से परन्तु बहुत ही महत्वपूर्ण लेख में हम डीमैट अकाउंट के विषय में जानेंगे । डीमैट अकाउंट क्या है ? यह कैसे काम करता है ? साथ ही यह भी समझेंगे कि डीमैट अकाउंट खुलवाना सुरक्षित है या नहीं ?
हमें सब्जी खरीदनी हो तो हम सब्जी मंडी जाते हैं, मोबाइल, लैपटॉप या टीवी लेना हो तो इलेक्ट्रॉनिक्स मार्केट जाते हैं परन्तु यदि हमें शेयर खरीदना हो तो हम कहाँ जाएँ ? शेयर मार्केट में बैल, भालू, कछुआ किस मानसिकता को दिखाते हैं ? क्या होता है IPO ? क्यों कोई भी कंपनी IPO लाकर ही बाज़ार से पैसा उठाती है ? शेयर मार्केट कैसे काम करता है ? इन सब प्रश्नों के उत्तर आपको नीचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करके मिल जाएंगे । मैं यहाँ इसलिए इनके उत्तर नहीं दे रहा हूँ जिससे जिनको यह सब पता हो उनका समय बर्बाद न हो । नीचे दिए हुए लिंक पर जाकर, जानकारी लेकर आप पुनः यहाँ आ सकते हैं क्यूंकि मैंने उस पोस्ट के नीचे इस पोस्ट का लिंक डाल दिया है ।
अब हम जानेंगे डीमैट अकाउंट के बारे में ।
जिस तरह आपकी salary, आपके सेविंग्स अकाउंट में आती है ठीक उसी प्रकार जितने भी शेयर्स आप खरीदते हैं वे सब डीमैट अकाउंट में आते हैं ।
डीमैट अकाउंट आपके लिए हुए शेयर्स तथा उनकी कीमत अभी बाज़ार में क्या है, वह सब आपको दिखाता है ।
अब डीमैट अकाउंट खुलवाना कितना सुरक्षित है यह भी जान लीजिये ?
डीमैट अकाउंट को NSDL जो एक सरकारी संस्था है, उसका संरक्षण प्राप्त है इसीलिए यह अकाउंट बिलकुल सुरक्षित है ।
डीमैट अकाउंट कहाँ से खुलवाएं ?
आप डीमैट अकाउंट किसी भी स्टॉक ब्रोकर जैसे Paytm Money, Groww, Upstox, Zerodha, Angel One, इत्यादि किसी से भी खुलवा सकते हैं ऑनलाइन ही । बस आपको इनका app load करना है अपने फ़ोन पर ।
डीमैट अकाउंट खुलवाने से पहले यह ज़रूर ध्यान दें कि आपने अच्छी तरह से रिसर्च कर लिया हो कि आप किस प्लेटफार्म से अपना अकाउंट खुलवाना चाहते हैं और क्यों ?
मैं यहाँ भी रिसर्च करके आपको सारी जानकारी दे सकता था कि आपको कहाँ अपना डीमैट अकाउंट खुलवाना चाहिए ?
पर क्यूंकि यह आपका अपना स्वयं का निर्णय होना चाहिए इसीलिए मैं हस्तक्षेप नहीं कर रहा हूँ । और दूसरा कारन यह है कि सभी पलटफॉर्मस अच्छे हैं।
ये प्लेटफॉर्म्स कुछ फीस आप से लेते हैं जब आप ट्रेडिंग (Trading) करते हैं । ट्रेडिंग यानी जब आप शेयर्स खरीदते हैं तब ये कोई फीस आप से नहीं लेंगे परन्तु जब आप अपने शेयर्स को बेचेंगे जो इन्हीं के platform से ही आप करेंगे तब ये बहुत ही छोटी सी फीस आपसे लेंगे ।
इसको ऐसे समझिये जैसे आप जब Paytm का प्रयोग करते हो अपना मोबाइल रिचार्ज करने के लिए तब Paytm आपसे 1 रूपए की सर्विस चार्ज लेता है । ठीक ऐसे ही आपसे जब आप ट्रेडिंग करेंगे तब ये प्लेटफार्म आपसे फीस लेंगे जो कि बहुत कम होगी ।
तो डीमैट अकाउंट खुलवाना सबसे पहला काम है जो आपको करना पड़ेगा यदि आप किसी भी कंपनी के शेयर्स खरीदना चाहते हैं तो । क्यूंकि आपके लिए हुए सभी शेयर्स आपके डीमैट अकाउंट में ही आएंगे ।
अब डीमैट अकाउंट खुलवाने के बाद आपको अपना पहला शेयर कैसे खरीदना है और किन गलतियों से आपको बचना है शेयर मार्केट में उतरने से पहले, यह सारी जानकारी आपको नीचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करके मिल जाएगी ।
अपना पहला शेयर कैसे खरीदें ? शेयर मार्केट की शुरुआत कैसे करें ?
आपने इतने ध्यान से यहाँ तक पढ़ा । आपका धन्यवाद ।