इस लेख को पढ़ने से पहले यदि आपने इससे पहले जो लेख आया था उसको नहीं पढ़ा है तो कृपया उसे पढ़ने के बाद ही इस लेख को पढ़ें क्यूंकि यह लेख उस लेख से connected है ।नीचे दिए हुए link पर click करके आप उस लेख को पढ़ सकते हैं और आपकी सुविधा के लिए मैंने उस लेख के अंतिम में इस पोस्ट का लिंक डाला है जिससे आप उस लेख को पढ़कर सरलता से इस पोस्ट पर दोबारा आ जाएं ।
Financial Freedom क्या है ? किस नियम से मिलेगी वित्तीय स्वतंत्रता ?
अब इस लेख का आरम्भ करते हैं । क्या आपको पता है कि यदि आप एक Health Insurance ले रहे हैं तो भी बचत ही कर रहे हैं ? यह बचत इसलिए है क्यूंकि हम सब का शरीर एक मशीन के समान ही है . जैसे एक मशीन कई सारे पुर्जे (पार्ट्स) मिलाकर बनती है उसी तरह इस शरीर के भीतर कई सारे अंग (organs) हैं, जो जब तक सामान्य हैं तब जीवन की गाड़ी सही चलती रहेगी और जिस दिन एक महत्वपूर्ण अंग में कोई परेशानी आयी तो कितने का bill बनेगा अस्पताल पहुँचने के बाद इसका कोई हिसाब नहीं लगा सकता ?
यदि हम एक health insurance प्लान ले लें, मान लीजिये 5 लाख तक का प्लान ले लिया तो कल को यदि भगवान न करे, कुछ भी इस शरीर को होता है तो उस समय पैसों को लेकर चिंता नहीं रहेगी ।नहीं तो देखने में यह भी आता है कि घर में एक व्यक्ति बीमार हुआ तो उसके इलाज के लिए जो कर्जा लिया गया था बाद में पूरा परिवार मिलकर केवल इसलिए ही कमाता है कि किसी तरह कर्ज़ा समाप्त हो ।
बाकी तो आपकी आय पर निर्भर करता है कि आपको कितने का प्लान लेना है . आज जब मैं यह पोस्ट लिख रहा हूँ दिनांक 13 दिसंबर, 2022 को तो आज के समय में तो 4000 रूपए सालाना में भी 5 लाख तक का cover मिल जाता है । बाकी आप सब स्वयं अनुसंधान (research) करें और देखें कौन सा प्लान आपके लिए लाभदायक रहेगा क्यूंकि यह बचत ही है, जो आने वाले समय में आपके काम ही आएगा । आपने अपने घर में भी किसी न किसी को कहते सुना ही होगा कि आज कल बहुत बीमारियां फैली हुई हैं । जब बीमारियां फैली हुई हैं तो किसी न किसी दिन लगेंगी भी तो ज़रूरत है आज से ही बचत करनी शुरू की जाये एक बढ़िया सा health insurance लेकर .
यदि आप अपनी fitness पर ध्यान देते हैं, फिर भी एक health insurance ज़रूर लें क्यूंकि आज की जो जीवनशैली है, जैसा खान – पान है, जैसी वायु है, सब पूरी तरह शुद्ध नहीं है इसलिए आप पूरी तरह fit नहीं रह सकते ।
अब बात करते हैं life insurance की । यह भी बहुत ज़रूरी है । हालांकि लोग अब इससे दूर भाग रहे हैं । हमारे माता-पिता के समय में life insurance policy का जो craze था वो अब धीरे-धीरे समाप्ति की ओर है जो कि गलत है ।
मात्र 10,000 रूपए सालाना में आज 1 करोड़ की Life Insurance Policy मिल जाती है । 10,000 रूपए सालाना यानी कि केवल 833 रूपए प्रति महीना । मतलब जीवन में कभी भी यदि हमारे जीवन का अंत हो जाता है किसी दुर्घटना के चलते तो हमारे परिवार को 1 करोड़ रूपए मिलेगा । हमारे जाने के बाद हमारे परिवार जनों को किसी का मुँह नहीं देखना पड़ेगा वे स्वतंत्र होंगे । Life Insurance Policy लेना भी बचत ही है । यह संकेत है कि आप भविष्य के बारे में सोचते हैं और उसमें आने वाली विपदाओं से सुरक्षित हैं । यह बचत नहीं तो और क्या है ? यह Health Insurance Policy, Life Insurance Policy हमें आने वाले खर्चों से बचा नहीं रही है तो क्या कर रही है ?
अब थोड़ा आगे बढ़ते हैं । आपसे हाथ जोड़ कर एक विनती है, आप अपना एक account ज़रूर maintain करें और महीने के अंत में उसकी audit भी करें ।
नहीं, इसके लिए आपको कोई CA रखने की आवश्यकता नहीं है ।यहाँ मैं आपको केवल अपने personal खर्चों के लिए account maintain करने के लिए बोल रहा हूँ । यदि आप एक स्टूडेंट भी हैं तब भी आप यह कार्य ज़रूर करें अगर आपको घर से कुछ खर्च मिलता है तो । जैसे हो सकता है आप घर से दूर रहकर पढाई कर रहे हैं तो आपको आपके माता – पिता हर महीने कुछ खर्च भेजते होंगे तो आप जहाँ जहाँ पूरा महीना खर्च करते हैं उन सबका हिसाब रखें । इससे भी बचत होगी ।
अब आप कहेंगे इससे कैसे बचत होगी ? चलिए जानने का प्रयास करते हैं ।
मान लीजिये जब आपने पूरे महीने का account maintain किया तो आपको पता चला, “यार मैं तो महीने में 6000 रूपए का तो खाना ही खरीद कर खाता हूँ, 600 रूपए की बाहर से चाय खरीद कर पी लेता हूँ । ” अब आप दिमाग लगाना शुरू करेंगे कि कैसे इन खर्चों पर रोक लगायी जा सकती है । तब आप थोड़ा – बहुत खाना बनाना भी सीखकर, एक बार का खाना भी बना लेंगे कभी कभी और साथ में बाहर से दूध खरीदकर चाय भी घर में ही बना लेंगे । पर ऐसा करने से होगा क्या ?
बचत होगी । जिसे अंग्रेजी में savings कहते हैं । और जो आपने पूरा अपना account महीने के अंत में check किया कि कहाँ – कहाँ अनावश्यक खर्चा हुआ है उसे ही auditing कहते हैं ।
इसीलिए बड़ी- बड़ी कंपनियां auditing करवाती हैं जिससे उन्हें पता चल सके कि कंपनी में कोई अनावश्यक खर्चा तो नहीं हो रहा और यदि हो रहा है तो उन्हें रोकने के लिए ज़रूरी कदम उठाये जा सकें।
आप एक स्टूडेंट हो या गृहस्थ हों, या कहीं जॉब करते हों, बिज़नेस करते हों, बहुत अच्छी आमदनी करते हों महीने में लेकिन फिर भी अपने खर्चों पर हिसाब ज़रूर रखें क्यूंकि बचत हमें जीवन में आगे ही लेकर जायेगी ।
आपने recurring deposit के बारे में सुना होगा । यदि आप commerce के छात्र हैं तब तो ज़रूर ही सुना होगा, समझ ना आया हो तो बात अलग है, पर सुना ज़रूर होगा । और हो सकता है आप में से ही कुछ लोग जो ये ब्लॉग पढ़ रहे हों वे लोग इसे करते भी हों ।
Recurring Deposit यानी RD और इसका अर्थ होता है कि bank हर महीने आपके account से एक fixed amount जिसकी आज्ञा आपने बैंक को पहले ही दे रखी है , वह काट लेती है और जितने समय तक आपने bank को आज्ञा दे रखी है, bank तब तक वह amount आपके खाते से काटती रहती है और समय पूरा होने के बाद ब्याज जोड़कर आपको आपकी राशि मिल जाती है ।
यह भी एक अच्छा तरीका है अपनी बचत को बढ़ाने का ।
यदि आप अपने बिजली के बिल की पेमेंट या कोई भी बिल की पेमेंट कभी – कभी समय पर नहीं कर पाते हैं तो आप अपने बैंक से उसको auto pay पर लगा सकते हैं जिससे बैंक समय पर आपकी पेमेंट आपके खाते से कर देगा और कभी कभी जो penalty आपको देनी पड़ती है देर से पेमेंट करने की वजह से, उससे आप बच जाएंगे । यह भी बचत ही है ।
यदि आप खुद से ही बिल की पेमेंट करना चाहते हैं समय पर, तो आप अपने phone पर reminder भी set कर सकते हैं date डालकर या phone के कैलेंडर में ही रिमाइंडर सेट करदें । यह तरीका भी आपको समय पर याद दिला देगा आपके bills की ।
आने वाले ब्लोग्स में धन से सम्बंधित और भी विषयों पर हम बात करेंगे और वित्तीय स्वतंत्रता (Financial Freedom) के अपने लक्ष्य को साकार ज़रूर करेंगे ।
आपने इतने ध्यान से यहाँ तक पढ़ा । आपका धन्यवाद ।