आपका प्रश्न पढ़कर पता चलता है कि आप भी सम्बन्ध बनाना चाहती हैं परन्तु आपको यह जानना है कि क्या यह उचित है क्यूंकि आप एक शादीशुदा महिला हैं । आप शादीशुदा हैं इसीलिए आपको उस लड़के से सम्बन्ध बनाना गलत लग रहा है ।
सबसे पहले हम इसी पर बात कर लेते हैं कि मान लीजिये आपने उस लड़के से सम्बन्ध बना लिया । मान लीजिये थोड़ी देर के लिए कि आपने उस लड़के से सम्बन्ध बना लिया ।
सम्बन्ध बनाते समय आपको बहुत आनंद आएगा । अब तक आपने केवल अपने पति से ही सम्बन्ध बनाया था पर अब आप एक दूसरे पुरुष से सम्बन्ध बनाएंगी तो आनंद तो आएगा ही, निश्चित रूप से आएगा । यह भी हो सकता है कि आपको अपने पति से अधिक आनंद उस पुरुष से सम्बन्ध बनाने में आये ।
यदि ऐसा होगा तो आप अब कई बार उससे सम्बन्ध बनाने का प्रयास करेंगी । वैसे भी एक बार सम्बन्ध स्थापित हो गया तो फिर तो बचा ही क्या ? अब आपको जब मौका लगेगा आप तब – तब सम्बन्ध बनाने का प्रयास करेंगी उस पुरुष से ।
इस प्रयास में फ़ोन पर बातें भी होंगी, आपका ध्यान भी अपने बच्चों से और अपने पति से हटेगा, स्वाभाविक है हटेगा ही ।
क्या आपको नहीं लगता किसी न किसी दिन आपके पति को यह पता चल ही जायेगा कि आपका और उस पुरुष का सम्बन्ध है ?
पता चल ही जायेगा । एक कहावत है मेरे यहाँ उत्तर प्रदेश में :
यदि पानी में टट्टी करोगे तो उप्पर तो आएगी ही ।
मतलब स्पष्ट है कि जीवन जल के समान है, जो निरंतर बह रहा है और यदि उसमें गंदगी करोगे तो वो सामने आ ही जाएगी ।
और जिस दिन आपके पति को यह सब पता चलेगा उस दिन आपके जीवन में भूचाल आ जायेगा । आपकी ज़िन्दगी जो अभी सही चल रही है एक शारीरिक वासना के चलते नष्ट हो जाएगी ।
यह भी हो सकता है कि सम्बन्ध बनाते – बनाते आपको उस पुरुष से शारीरिक आकर्षण हो जाए और आप किसी दिन उस पुरुष के साथ अपने परिवार को छोड़कर भाग जाएँ । इसमें भी आपका जीवन नर्क ही बनेगा ।
शारीरिक आकर्षण, सम्भोग, वासना यह सब उसी को सताते हैं जिनके जीवन में कोई लक्ष्य नहीं है ।
आप एक शादीशुदा महिला हैं । मैं मान कर चलता हूँ कि आपके बच्चे भी होंगे ।नहीं भी हैं तो आगे तो होंगे ही । बच्चों के लिए उनकी माता पूजनीय होती हैं । पिता से अधिक बच्चे अपनी माँ से प्रेम करते हैं और लगाव रखते हैं ।
आप यह सोचिये यदि आप उस पुरुष से सम्बन्ध बना लेंगी और जिस दिन यह बात आपके बच्चों के सामने आएगी तो क्या आप उन बच्चों को अपना चेहरा दिखा पाएंगी ?
नहीं । क्यूंकि आपको पता है यह गलत है । आपके बच्चों का आत्मविश्वास समाप्त हो जाएगा आपकी इस वासना के चलते । आपके पति को जब यह सब पता चलेगा तो उनकी नज़रों में भी आप पूरी तरह गिर जाएंगी । आपको न अपने पति से सम्मान मिलेगा और न ही अपने बच्चों से ।
मान लीजिये आपके पति आपको इस हरकत के लिए क्षमा भी कर देंगे लेकिन तब भी आप कभी पहले की तरह अपने पति से आँखें नहीं मिला पाएंगी ।
यदि आपके पति ने आपको क्षमा नहीं किया तो आपका रिश्ता समाप्त हो जाएगा । आपके रिश्तेदारों को भी सब पता चल जायेगा और आप समाज में मुँह दिखने लायक नहीं बचेंगी ।
सम्भोग केवल कुछ मिनटों का आनंद है परन्तु समाज में हमारा सम्मान हमारी मृत्यु के बाद भी बना रहता है ।
हमारे बच्चे हमारी मृत्यु के बाद भी हमें याद करते हैं परन्तु यदि आप ऐसी तुच्छ हरकत करेंगी तो मृत्यु के बाद तो क्या जीते जी भी आपका सम्मान नहीं होगा ।
सम्भोग का आनंद परमात्मा के भजन के आनंद के आगे कुछ भी नहीं है ।
अपनी सुबह की शुरुआत भजन से करिए । परमात्मा को याद करिए और स्वाध्याय करिए । जो भी समय मिलता है उसमें आप अपने धर्मग्रन्थ को पढ़िए । अपनी दिनचर्या में योग, प्राणायाम और व्यायाम को अपनाइये ।
खाली समय में आप जप करिए अपने इष्टदेव का ।
आप शादीशुदा हैं । शादी में एक वचन यह भी होता है कि एक पति अपनी पत्नी की आज्ञा के बिना और एक पत्नी अपने पति की आज्ञा के बिना कभी किसी दूसरे से सम्बन्ध नहीं बनाएगी ।
जीवन में सम्मान ही सब कुछ है । यदि एक गलत कर्म से हमारा समाज से सम्मान चला गया तो पूरा आत्मविश्वास ख़त्म हो जाता है । जीवन नर्क हो जाता है । और जिसका आत्मविश्वास ख़त्म हो जाता है वह व्यक्ति जीते जी मुर्दा के समान ही होता है ।
पता नहीं मैं अपनी बात कितने अच्छे से आपको समझा पाया । हो सकता है कहीं कोई त्रुटि रह गयी हो । यदि मेरे उत्तर से सम्बंधित कोई प्रश्न आपको पूछना है तो पूछिए । मैं पूरा प्रयास करूँगा आपको उचित उत्तर देने का ।
यहाँ तक इतने ध्यान से पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद ।