Financial Freedom Kya Hai ? कैसे मिलेगी वित्तीय स्वंत्रता ?

AmanBazaar2 years ago5 Views

बहुत समय से हम लोग वित्तीय स्वंत्रता यानी Financial Freedom के विषय में सुनते आ रहे हैं । आज जब मैं यह ब्लॉग लिख रहा हूँ 12 दिसंबर, 2022, इस समय भी हममें से अधिकाँश के माता – पिता ने तो यह शब्द अभी भी नहीं सुना होगा । 

क्या है यह Financial Freedom ? क्यों यह शब्द आज इतना लोकप्रिय (popular) हो गया है ? क्या वित्तीय स्वतंत्रता प्राप्त करना सरल है ? और यदि है तो इसमें कितना समय लगेगा ? समय तो जो लगेगा, लगेगा ही पर किन नियमों से हम Financial Freedom पा सकते हैं ?

Financial Freedom क्या है

Financial Freedom, इस शब्द को लोकप्रिय बनाने में internet का बहुत बड़ा योगदान है । अब बात करते हैं कि वित्तीय स्वतंत्रता है क्या ?

Financial Freedom या वित्तीय स्वतंत्रता, सुनते ही दिमाग में तुरंत यही आता है कि इस शब्द का लेना देना कहीं न कहीं धन की आज़ादी से है । भविष्य में हमें धन को लेकर चिंता न करनी पड़े, इतना धन हमारे पास इकठ्ठा हो जाए ।

पर क्या आपको पता है हर किसी के लिए Financial  freedom का मतलब अलग है । किसी के लिए इसका मतलब है कि इतना पैसा आ जाये कि काम करने की ज़रूरत न पड़े तो किसी के लिए इसका मतलब है कि इतना पैसा आ जाये कि जब काम पर जाएँ तो इसलिए काम न करना पड़े कि मज़बूरी है परन्तु इसलिए काम करना पड़े कि काम करने में आनंद आता है ।

पता नहीं आप में से कितने लोगों ने FIRE concept  के बारे में सुना होगा ? यह भी Financial Freedom  के अंतर्गत ही आता है ।

Financially Independent to Retire Early  

यही FIRE है । हिंदी में इसका अनुवाद करेंगे तो इसका मतलब आएगा : जल्दी सेवानिवृत्त होने के लिए आर्थिक रूप से स्वतंत्र ।

यदि आप आर्थिक रूप से स्वतंत्र हो गए तो जल्दी से सेवानिवृत्त होने में कोई परेशानी थोड़ी है ? अब जो समय बचेगा वो धन कमाने में नहीं, वो समय आप अब अपना Passion पूरा करने में लगा सकते हो, अपने परिवार के साथ समय बिताने में लगा सकते हो, किसी धार्मिक कार्य जैसे गांव में तालाब, धर्मशाला आदि बनवाने में लगा सकते हो ।

यदि आप अपने बचपन में जाएँ तो शायद आपको भी अपनी दादी, नानी या बड़े बुज़ुर्गों से आशीर्वाद स्वरुप कुछ धन मिलता होगा और आप या तो उस धन को save करते होंगे किसी गुल्लक आदि में या तुरंत ही उसे खर्च करके चॉकेलट आदि खा लेते होंगे । कभी शायद हममें से कुछ बच्चों ने cycle के लिए पैसे जमा ज़रूर किये होंगे ।

savings तो हम भारतीयों के रक्त में है । इसीलिए कोरोना के काल में भी हमारे खर्च पर इतनी कमी नहीं आयी और विवाह आदि आयोजनों पर और त्योहारों पर भी बाज़ारों की चमक बनी रही और लोगों ने दिल खोलकर shopping करी । यह सब बचत (savings) का ही परिणाम था । 

अब कुछ लोगों के मन में बचत को लेकर यह प्रश्न रहता है कि अभी तो मेरी आय (salary) बहुत कम है, मैं मात्र 500 रूपए या 1000 रूपए ही महीना बचा सकता हूँ । इतने से तो कुछ होगा नहीं । तो क्या मेरे लिए इतना बचाना सही है ? या जब मेरी आय में वृद्धि हो तब मैं बचाऊं ।

बचत के लिए कोई सही आय नहीं होती और ना ही कोई सही समय होता है । आप जितना भी बचा सकते हैं बचाएँ । अब तो mutual funds में भी आप 500 रूपए से investment कर सकते हैं । Mutual Funds, shares, intraday trading, option trading, इन सब विषय पर blogs आएँगे ।

मेरा एक मित्र 12,000 प्रति माह कमाता है । उसने जब से कमाना शुरू किया तब से ही बचत करने लग गया था । वह बहुत गरीब परिवार से आता है । करीब 2 साल बाद जब उसकी बड़ी बहन की शादी तय हुई तो उसने अपने बचत के पैसों से 40,000 रूपए अपने पिता को दिए थे जिससे बहन की शादी में उसका भी योगदान हो । यह सब उसने मुझे बताया था और साथ में उसने यह भी बताया कि जब उसने अपने बचत के पैसों में से अपनी बहन की शादी के लिए अपना योगदान दिया तो उसे भीतर कहीं बहुत शान्ति अनुभव हुई और आज भी उसे बहुत ख़ुशी होती है यह सोचकर कि वो अपनी बहन की शादी में चाहे थोड़ा सा ही सही पर कुछ योगदान दे पाया ।

यह कहानी मैंने आपको इसीलिए सुनाई कि बूँद – बूँद से भी घड़ा भर ही जाता है, समय लगेगा परन्तु भरेगा अवश्य । इसीलिए यह कभी न सोचें कि इतने कम पैसे बचाने से क्या होगा ? अभी जितना बचा सकते हैं उतना बचाइए । हमेशा शुरुआत कठिन होती है और यदि शुरुआत हो गयी और आप अपने लक्ष्य पर डेट रहे तो देर से ही सही लक्ष्य की प्राप्ति होगी ज़रूर ।

आगे आने वाले blogs में हम बहुत ही विस्तार से Financial  Freedom कैसे पाएं , bear market क्या है ? bull market क्या है ?, shares क्या होते हैं, intraday trading क्या होती है ?, option trading क्या होती है?, इत्यादि सभी बाजार से सम्बंधित शब्दों को देखेंगे और अपने जीवन में FIRE को सत्य करके दिखाएंगे ।

लेकिन हाँ इतना ज़रूर ध्यान रखना Financial Freedom की जड़ बचत (savings) है । यदि जड़ कमज़ोर रह गयी तो पेड़ बड़ा नहीं होगा और पेड़ बड़ा नहीं होगा तो ना किसी को धूप में छाया देने के काम आएगा और ना ही फल दे पायेगा ।

यदि वित्तीय स्वतंत्रता या आर्थिक स्वतंत्रता या Financial Freedom को पाना है तो आज से ही बचत शुरू कर दो । और यदि बचत को बढ़ाना है तो आय बढ़ानी पड़ेगी ।

अब आय कैसे बढ़ाएं ?

आय की जड़ में ज्ञान (knowledge) है । अपने काम के साथ साथ थोड़ा समय उन चीज़ों का ज्ञान लेने में लगाएं जिससे आपको आपके काम में फायदा मिलेगा, जिससे आपकी skills बढ़ें, जिससे आप अपने काम में और expert हो जाएँ । आप investment से सम्बंधित अपने ज्ञान में वृद्धि ला सकते हैं । Google, YouTube आदि से सहायता लेकर अपनी investment journey  को शुरू कर सकते हैं ।

परिश्रम ही सफलता की कुंजी है । बिना मेहनत के कुछ नहीं मिलता । छोटा बच्चा भी जब तक रोकर अपनी माँ को यह नहीं बताता कि वह भूखा है, तब तक उसकी माँ भी उसको दूध नहीं पिलाती । बिना कुछ करे किसी भी लक्ष्य की प्राप्ति नहीं की जा सकती । और ये तो फिर भी कोई छोटा लक्ष्य नहीं है । तो मेहनत भी लगेगी और अनुशासन (discipline) भी लगेगा ।

एक अंतिम बात से इस post की समाप्ति करूँगा । राजा इसीलिए राजा होता है क्यूंकि उसके पास अनुशासन होता है और मजदूर इसीलिए मजदूर रहता है क्यूंकि उसके पास अनुशासन नहीं होता । उदाहरण से समझाता हूँ ।

कहीं किसी का घर बन रहा हो या वहां कोई मरम्मत का कार्य चल रहा हो या आपके घर में ही कभी कोई renovation ( मरम्मत ) का कार्य हुआ होगा तो आपने ज़रूर ध्यान दिया होगा कि जब तक ठेकेदार या घर का मालिक उन मजदूरों पर नज़र बनाये रखेगा तब तक वे अच्छे से काम करेंगे, समय बर्बाद नहीं करेंगे और जहाँ आपने उन्हें अकेला छोड़ा फिर देखिये जो काम 1 दिन में हो जाना चाहिए था, उसमें शायद 2 दिन भी कम पड़ जाएँ ।

मैं यहाँ मजदूरों का अपमान नहीं कर रहा हूँ । उनकी बस एक आदत की ओर संकेत कर रहा हूँ । अनुशासन जीवन में बहुत काम आता है । यदि व्यक्ति अनुशासित रहे और हर दिन कुछ न कुछ सीखने के लिए समय निकाले तो जीवन में वह बड़े से बड़ा लक्ष्य प्राप्त कर सकता है । चाहे दिन में आधा घंटा ही मिलता है कुछ सीखने के लिए तो वह भी पर्याप्त है क्यूंकि जैसा मैंने उप्पर बताया

बूँद – बूँद से भी घड़ा भर ही जाता है, समय लगेगा परन्तु भरेगा अवश्य ।

यह बात स्मरण रखना और Financial Freedom की यात्रा में जब हम आगे बढ़ गए ही हैं तो लक्ष्य से पहले अब नहीं रुकेंगे । समय लगेगा पर हम भी तैयार हैं, घड़ा भर कर ही मानेंगे ।

इससे अगला पोस्ट बचत से जुड़े महत्वपूर्ण नियम पर है । यदि आप बचत से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण नियम जानना चाहते हैं तो कृपया नीचे दिए हुए link पर click करें और ज्ञान की धारा में डुबकी लें ।

बचत से जुड़े महत्त्वपूर्ण नियम क्या हैं ?

आप सब ने इतना ध्यान से यहाँ तक पढ़ा । आपका धन्यवाद ।

 

Leave a reply

Loading Next Post...
Follow
Search Trending
Popular Now
Loading

Signing-in 3 seconds...

Signing-up 3 seconds...